राजधानी में बीएस-6 वाहन एक अप्रैल से सड़कों पर चलेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए अब इंडियन ऑयल कारपोरेशन बीएस-6 पेट्रोल-डीजल बेचेगा। कंपनी का दावा है कि नए मानकों के अनुसार उसके ईंधन के इस्तेमाल से प्रदूषण कम होगा। भोपाल में इसकी कीमत प्रति लीटर अभी तय नहीं है लेकिन अनुमान है कि मौजूदा रेट की तुलना में ये एक से दो रुपए लीटर तक महंगा हो सकता है।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक वी सतीश कुमार ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में बताया कि हमारे अध्ययन के अनुसार बीएस-6 ईंधन में सल्फर की मात्रा 10 पीपीएम होगी। यानी नए ईंधन में बीएस-4 में निर्धारित 50 पीपीएम की तुलना में 80 प्रतिशत सल्फर कम होगा। बीएस-6 के इस्तेमाल से डीजल कारों के नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन में 68 फीसदी जबकि भारी वाहनों में 82 प्रतिशत की कमी आएगी। उनके अनुसार पेट्रोल वाहनों में नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन 25 फीसदी कम होगा।